Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एक्शन : प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में पकड़े गये 712 यात्री

एक्शन : प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में पकड़े गये 712 यात्री

प्रयागराज,  (हि.स.)। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 335 यात्रियों को बिना टिकट एवं 377 यात्रियों को अनियमित रूप से टिकट लेकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 4,92,250 रुपये वसूल किए गए।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों की वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों को सबसे ज्यादा कोच में चढने-उतरने तथ अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। रेल राजस्व का भी काफी नुकसान होता है। इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के मार्गदर्शन में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस पूरे अभियान में कुल 24 चेकिंग स्टाफ, 07 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 जीआरपी स्टाफ द्वारा कुल 12 ट्रेनों को चेक किया गया। इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के साथ अन्य टिकट चेकिंग स्टाॅफ भी मौजूद रहे।

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी ने लगाई जोरदार …

नई दिल्ली । नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट ...