-काकादेव की फैक्टरी के दस्तावेज खंगालकर जब्तीकरण की कार्रवाई में जुटे अफसर
कानपुर । चर्चित बिकरू कांड का मुख्य आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी के नाम कानपुर नगर में दो सम्पत्तियों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। बिल्हौर तहसीलदार की अगुवाई में कल्याणपुर इलाके में स्थित एक प्लाट और काकादेव थाना अंतर्गत एक फैक्टरी को जब्त किया गया।
बीते दिनों जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गैंगस्टर विकास दुबे की अपराध से अर्जित कानपुर नगर, देहात एवं लखनऊ में 63 सम्पत्तियों को चिह्नित किया था। इन सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही तेज कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने ऐसी ही कानपुर नगर के कल्याणपुर शिवली रोड अंतर्गत मिर्जापुर में विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के नाम पर लिए दो प्लाटों को जब्त किया है। बिल्हौर तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ 220 गज क्षेत्रफल ने दोनों प्लाट को कब्जे में लेकर प्रशासनिक बोर्ड लगाया दिया। टीम काकादेव अंतर्गत शास्त्री नगर स्थित मतैयापूर्वा में सन् 2012 में विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के नाम पर ली गई एक फैक्टरी को बेचने की जांच करने पहुंची। मामले में चौबेपुर पुलिस और तहसील के अधिकारी जांच कर रहे हैं। वर्तमान फैक्टरी संचालक से सभी दस्तावेजों को लेकर जांच की जा रही है।
तहसीलदार बिल्हौर लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने बताया कि कल्याणपुर इलाके में स्थित विकास दुबे की पत्नी के दो प्लाट को जब्त कर लिया है। इसके बाद काकादेव स्थित इस फैक्टरी पर कार्रवाई की जाएगी। उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल अब तक जिलाधिकारी द्वारा 67 करोड़ रुपये की संपत्ति चिह्नित कर जब्त की जानी है। कानपुर में लगातार विकास दुबे की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। जल्द ही अन्य सम्पत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।