उन्नाव, (आरएनएस )। पैतृक सम्पत्ति के आपसी बंटवारे के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए लोगो में प्रथम पक्ष से रामदुलारे, पूनम देवी, निवासी बैजुआमऊ बिहार व दूसरे पक्ष से राममिलन यादव, सुनीता यादव निवासी उपरोक्त शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा विनोद कुमार, कां0 गौरव कटियार, महिला कां0 पूजा कटियार शामिल रहे।