Breaking News

उन्नाव में सफीपुर कोतवाली प्रभारी का सरकारी आवास पर लटका मिला शव

उन्नाव,  (हि.स.)। जनपद के सफीपुर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार यादव का रविवार की देर रात को सरकारी आवास पर फांसी के फंदे से लटका शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के मुताबिक, मूलरूप से अमरोहा जिले के रहने वाले अशोक कुमार लखीमपुर खीरी से उन्नाव जिले में एक माह पहले तैनाती पाये थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें सफीपुर कोतवाली प्रभारी का चार्ज सौंपा गया था।

रविवार की रात 11 बजे के करीब काम खत्म करके कोतवाली से अशोक अपने सरकारी आवास पर लौटे थे। जहां रात करीब सवा 12 बजे उन्हें गश्त के लिए बुलाने पहुंचे सिपाही को उनका शव फंदे से लटका मिला। सिपाही ने घटना की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी शशिशेखर सिंह ने मौके पर घटना की जांच की।

पुलिस कप्तान ने बताया कि डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर इंस्पेक्टर के मोबाइल को जब्त किया। आखिरी बार उन्होंने अपनी पत्नी से बात की है। मोबाइल में घटना से पहले लास्ट कॉल की डिटेल पत्नी की पाई गई है। परिवारिक कलह और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गई है। जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …