Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उन्नाव : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 211 जोड़ों की हुई शादियां

उन्नाव : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 211 जोड़ों की हुई शादियां

– जिले की सभी छ विधानसभाओं मे हुए आयोजन
उन्नाव। जिले की छह विधानसभाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान 211 जोड़ों की शादियां कराईं गईं।
विधानसभा क्षेत्र सदर के सामूहिक विवाह विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक परिसर में कराए गए। इस दौरान 26 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। सदर विधायक पंकज गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट विनय गुप्ता व एसडीएम अंकित शुक्ला ने कार्यक्रमस्थल पर पहुंचकर नव दंपती जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
-हसनगंज। छोटाखेड़ा स्थित राम सिंह लालता सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 46 जोड़ों के फेरे व एक का निकाह संपन्न कराया गया। विधायक ब्रजेश रावत ने जोड़ों को प्रमाणपत्र व उपहार देकर आशीर्वाद दिया। जैवेंद, मृंगाक गौतम, अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार व संतोष चौधरी आदि मौजूद रहे।
-बीघापुर विकासखंड परिसर में 24 जोड़ों ने सात फेरे दिए। जबकि एक का निकाह कराया गया। विधायक आशुतोष शुक्ला, एसडीएम रनवीर सिंह, बीडीओ सुमेरपुर संध्या रानी, पूर्व चेयरमैन गोविंद नारायण शुक्ल, रजन्ना मिश्र, संजय शुक्ल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश सचान, एडीओ कोआपरेटिव प्रमोद शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार, डीसी मनरेगा राजेश झा, दिलीप चौधरी, प्रधान भोले सिंह, सुयश पांडेय, किसान नेता संजय तिवारी व पवन पासवान आदि ने नव दंपती को शुभकामनाएं दीं।
हमारे सफीपुर संवाददाता के अनुसार जिसमे कुल 32 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमे 1 मुस्लिम जोडा भी शामिल रहा। विवाह कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर ने नव दंपत्तियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली 35 हजार रुपए की चेक व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सुखमय जीवन का आशीष प्रदान किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी गुलाब चंद्र , एडीओ पंचायत छोटेलाल,अनूप चंदेल,राजू चौहान, नीरज कुशवाहा, दीपक विमल, अभिज्ञान तिवारी के साथ क्षेत्रीय लोग व विकास खण्ड कर्मी मौजूद रहे।
हमारे बांगरमऊ संवाददाता के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बने पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 जोड़ों की शादियां कराई गईं। नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को मिल रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन लाल दिवाकर, बीडीओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवींद्र सिंह व प्रमेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। हमारे संवाददाता के अनुसार ब्लाक हिलौली परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 43 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। पुरवा विधायक अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख हिलौली दिलीप कुमार, पुरवा प्रमुख सतीश चौधरी व एसडीएम पुरवा अतुल कुमार ने सभी नव जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जन प्रतिनिधियों ने वधूओं के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भेजे जाने की जानकारी दी। साथ ही सूटकेस, डिनर सेट, कुकर, बेड सीट, स्टील की दो टंकी, आभूषण में एक जोड़ी पायल व बिछिया भेंट की। संचालन पुत्तनलाल पाल ने किया। बीडीओ हिलौली अमित कुमार मिश्रा, बिछिया के अमित शुक्ला, पुरवा के डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, महेश चंद्र सोनी, रामशंकर, विवेक सिंह व धीरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...