Breaking News
Home / अपराध / उन्नाव : जीजा के घर आई महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस

उन्नाव : जीजा के घर आई महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस

उन्नाव।(आरएनएस ) लगभग 12 दिन पहले ही जीजा के घर आई विवाहिता का शव गांव के एक मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सोहरामऊ थाना क्षेत्र के छलियन खेड़ा निवासिनी शालिनी 30 वर्ष पत्नी दीपक का उसके जीजा के गांव असोहा थाना क्षेत्र के कांथा में एक मंदिर में लटकता मिला।

गुरुवार को पूजा करने गये ग्रामीणों ने शव लटकता देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एस आई कृष्णनेन्द्र ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के जीजा शिव कुमार ने मानसिक रूप से परेशान होने पर आत्महत्या की तहरीर दी है। शालिनी लगभग 12 दिन पहले कांथा निवासी अपने जीजा शिव कुमार के यहां आयी थी। गुरुवार की सुबह वह पूजा करने की बात कहकर घर से निकली थी। कुछ देर बाद उसका शव घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर स्थित डूबकाबाबा मंदिर के अंदर लगे छल्ले में रस्सी से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना शिवकुमार सहित पुलिस को दी। शालिनी का मायका सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लालाखेड़ा और ससुराल छलियन खेड़ा की है। शालिनी के तीन बिटिया स्वाती 4 वर्ष, अर्पिता 2 वर्ष और प्रिया 6 माह की है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...