कोरोना की चौथी लहर की आशंका से पूर्व मे ही शुरू की तैयारी
उन्नाव! कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आहट को देखते हुए मरीजों को बेड की कमी से न जूझना पड़े इसके लिए जिला अस्पताल में ४० व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में २०-२० बेड बढ़ाए जाएंगे।
इमरजेंसी कोविड रेस्पांस प्रिपेयरनेस के तहत अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक जिला अस्पताल पर मरीजों का भार अधिक रहता है। ऐसे में यहां सबसे अधिक 40 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में जरूरत पर नया निर्माण कराया जाएगा। जबकि अन्य सीएचसी में २०-२० बेेड का अतिरिक्त किए बढ़ाए जाएंगे। बेड बढऩे व अन्य सुविधाओं के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में 32 लाख का बजट भेजा जाएगा। सीएचसी के अलावा ब्लाक स्तरीय पीएचसी पर भी 6-6 बेड बढाया जाना है।
सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त बेड वाले वार्ड का प्रयोग किया जाएगा। सभी अस्पतालों में नए वार्ड के निर्माण के लिए जगह निर्धारित की जा रही है।