उन्नाव, (आरएनएस ) आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी विभाग उन्नाव, लखनऊ व रायबरेली के 12 आबकारी निरीक्षक, 38 प्रधान/आबकारी सिपाही व थाना मौरावां पुलिस बल द्वारा 10 वाहनों के साथ जिला आबकारी अधिकारी उन्नाव करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध ग्राम असरेन्दा व चित्ताखेड़ा के कई घरों, तालाब के किनारे व सई नदी के किनारे (नाव की मदद से पहुँच कर) दबिश दी गई।
दबिश के दौरान 250 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुए लगभग 6000 ज्ञह महुहा लहन व 8 भट्टी मौके पर नष्ट की गईं। एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। महाराजा पत्नी तन्नू निवासी चित्ताखेड़ा थाना मौरावां को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।