सफीपुर उन्नाव! कोतवाली क्षेत्र एक गाव निवासी कक्षा 9 की छात्रा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र देकर में बताया कि वह 3 मार्च को घर से कोचिंग पढ़ने गई थी। गांव के दो युवको ने नहर पुलिया के पास रोककर उसे कोल्ड्रिंक पिलाई जिसमे वो नशे की हालत में हो गयी जिसका फायदा उठाकर दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके विरोध किया तो भाई को जान से मार देने की धमकी देकर वहाँ से भाग जाने को कहा दूसरी दिन फिर घटना को दोहराया व कुछ गन्दी तस्वीरे भी मोबाइल में खींच ली।
उसके बाद जाति सूचक गालियां देते हुए फ़ोटो को सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी देकर जबरन बुलाने का प्रयास किया उसके इनकार करने पर 4 मई 2022 को फ़ोटो सोसल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दी। परिजनों को जानकारी होने पर उसने पूरी आप बीती बताई।पीड़ित छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की । कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि जाच कर कार्यवाही के निर्देश मिले है। गहनता पूर्वक जाच की जा रही है सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।