Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उचौलिया खीरी : रोड पर एलटी लाइन के झूलते हुए तारों से कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

उचौलिया खीरी : रोड पर एलटी लाइन के झूलते हुए तारों से कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

उचौलिया खीरी।
कस्बे के पनाहपुर रोड पर एलटी लाइन के झूलते हुए तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन विद्युत विभाग समस्या की ओर गंभीर नहीं दिख रहा है। एलटी लाइन को बांस बल्ली के सहारे दुकानों के ऊपर से निकाला गया है जबकि पास में ही खंबा लगा है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी इस लाइन को खंभे में ना जोड़कर बांस बल्ली के सहारे चला रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी भी दी गई उसके बावजूद भी विद्युत विभाग के किसी भी कर्मचारी ने इसको ठीक करने की जहमत नहीं उठाई।

पास में ही किराना की दुकान चला रहे देवेश गुप्ता ने बताया है कि हवा आंधी आने पर यह तार आपस में मिल जाते हैं जिसके कारण कई बार विद्युत आपूर्ति बाधित हो चुकी है। वहीं पास में ही रह रहे आशेशर सिंह ने बताया है कि उन्होंने कई बार विद्युत कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी उसके बावजूद इस लाइन को अभी भी खंबे पर ना उतार कर बांस बल्ली के सहारे ही चलाया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने एलटी लाइन को बांस बल्ली से हटाकर खंभे में जोड़ने की मांग की है।

वर्जन—
जे ई रोहिताश शर्मा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि मुझे जानकारी नहीं थी और मैं अभी इसको दिखाता हूं।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...