Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / इस राज्य में दिखा ‘बिपरजॉय’ का असर, अगले दो दिन तेजी से बिगड़ेगा मौसम

इस राज्य में दिखा ‘बिपरजॉय’ का असर, अगले दो दिन तेजी से बिगड़ेगा मौसम

भोपाल, 19 जून (हि.स.)। गुजरात और राजस्थान में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर सोमवार को मध्य प्रदेश में देखने को मिला। राजस्थान की सीमा से लगे प्रदेश के शिवपुरी जिले के ग्राम पीपरसमा में 33 मिमी यानी सवा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं, शिवपुरी नगर में एक इंच के करीब बारिश हुई। इसके अलावा अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, विदिशा, शिवपुरी, सीहोर में भी जमकर पानी बरसा।

राजधानी भोपाल प्रदेशभर में सोमवार को सुबह से तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छा गए थे। इसके साथ ही कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। भोपाल में एक ही दिन में तापमान 4.6 डिग्री तक लुढ़क गया और पारा 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर में 32.7, ग्वालियर में 30.7 और जबलपुर में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दमोह, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया और मलांजखंड में गर्मी का असर देखा गया। यहां तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा।

मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मध्यप्रदेश में 22 जून तक असर दिखाएगा। इसके चलते अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल और उज्जैन संभाग भी भीगेंगे। इन चारों संभाग के जिले राजस्थान से जुड़े हैं। यहां आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है। वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा।

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय अवदाब के रूप में अभी मध्यप्रदेश पर बना हुआ है। यह पूर्वी-उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस बीच बिहार और उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है। इस चक्रवात से लेकर विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी है, जो झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं पूर्वी मप्र से होकर गुजर रही है। इस वजह से लगातार नमी आने लगी है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में अगले दो दिन रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में 21 जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा और तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...