Breaking News

इस दिग्गज ने विजयी Six लगाकर कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न, देखें ये VIDEO

आशुतोष शर्मा ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए अकल्पनीय प्रदर्शन किया. ऐसे समय में जब डीसी के फैन्स भी सोच रहे होंगे कि उनकी टीम के लिए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करना संभव नहीं है, आशुतोष शर्मा ने कुछ और ही सोचा. इम्पैक्ट सब आशुतोष शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली और सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.

शहबाज की गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत

आशुतोष ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए और शाहबाज अहमद की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी पारी का अंत किया. दिल्ली ने 210 रनों का लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए. जीत के बाद आशुतोष ने अलग अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. उन्होंने डीसी के मेंटोर केविन पीटरसन की ओर इशारा करते हुए बल्ले को स्विच हिट किया.

7 रन पर ही DC के 3 खिलाड़ी आउट

एक समय डीसी का स्कोर तीन विकेट पर 7 रन था और फिर छह विकेट पर 113 रन हो गए लेकिन आशुतोष और विप्रज निगम (15 गेंदों पर 39 रन) ने तेजी से 55 रन जोड़े और रेलवे के इस खिलाड़ी ने दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद पारी को शानदार अंदाज में समाप्त किया.

चोट के कारण LSG के मैन बॉलर बाहर

एलएसजी बल्लेबाजी के दौरान 20 रन कम बना पाई और चोट के कारण अपने किसी भी फ्रंटलाइन पेसर के मैदान पर न होने की कीमत चुकानी पड़ी. रवि बिश्नोई के 53 रन पर आउट होने से भी टीम को कोई मदद नहीं मिली. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बैक-एंड पर अच्छा प्रदर्शन किया और लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माने जाने वाले मैदान पर 8 विकेट पर 209 रन पर रोक दिया, बावजूद इसके कि मिशेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) ने आकर्षक अर्धशतक जड़े. कुलदीप यादव सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे जिन्होंने 20 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क ने अपनी विविधता का उपयोग करते हुए चार ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए.

Check Also

आतंक पर कहर : ताबड़तोड़ एक्शन-लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 7 आतंकियों के घर मिट्टी में मिलाए

जम्मू । जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल के जवान …