Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / इंतज़ारख़त्म : क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी की रस्में आज से शुरू, परिवार के साथ आगरा पहुंची जया

इंतज़ारख़त्म : क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी की रस्में आज से शुरू, परिवार के साथ आगरा पहुंची जया

क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी। शादी के लिए दीपक की दुल्हनिया जया भारद्वाज भी आगरा पहुंच गई हैं। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में डूबे हुए हैं। दीपक शादी में बिल्कुल नए लुक में नजर आएं, इसके लिए खास तैयारी की गई है। द रायल ग्रैंडयोर थीम रखी गई है। थीम के अनुसार ही सबकी ड्रेसेज होंगी।

हालांकि, वह लुक कैसा होगा, यह साफ नहीं है। दीपक के अलावा 10 और लोग होंगे, जो दूल्हे की मैचिंग वाले ड्रेस में दिखेंगे। दीपक की शादी की जिम्मेदारी दिल्ली की ईवेंट कंपनी संभाल रही है। सजावट के लिए दिल्ली से फूल मंगवाए गए हैं।

शादी के खाने का यह होगा मेन्यू
दीपक की शादी में आने वाले मेहमानों को खाने की लिए अलग-अलग डिश होंगी। इसमें ब्रज, अवधी, मुगलई, पंजाबी, साउथ इंडियन व्यंजनों के साथ थाई और इटेलियन खाना भी होगा। इसके अलावा आगरा की प्रसिद्ध चाट का स्टाल भी लेगेगा। इसमें गोलगप्पे, दही भल्ला, चाट पापड़ी, कुल्फी, पावभाजी भी होगी। इसके साथ स्नैक्स में सूफियाना पनीन टिक्का, दही और मखाने का सुनहरा कबाब, लखनवी हरियाली कबाब, जिमकंद सिकमपुरी कबाब, आलू-काजू किशमिश पोटली समोसा, तंदूरी भुनी फलों की सींक की स्टाल भी रहेगा। मीठे में हाथरस की प्रसिद्ध रबड़ी होगी।

परिवार के साथ आगरा पहुंची जया
दीपक चाहर और जया भारद्वाज एक जून को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी की रस्में मंगलवार को शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सोमवार रात को ही दीपक की मंगेतर जया और उनका परिवार आगरा पहुंच गया। मंगलवार सुबह सभी लोग होटल पहुंच गए हैं, जहां पर सारी रस्में होनी हैं। शाम छह बजे मेहंदी की रस्म शुरू होगी। इसके बाद रात को संगीत होगा, जिसके लिए खास तैयारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवार के लोगों ने खास-गानों पर अपनी परफॉर्मेंस तैयार की है। दीपक और जया भी इसमें शामिल होंगे।

अलग अंदाज में दिखेंगे दीपक
एक जून को सुबह 10 बजे हल्दी की रस्म होगी। इसके बाद रात नौ बजे दीपक बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचेंगे। दीपक के अलावा बारात में उनके परिवार के 10 लोग भी उनकी मैचिंग वाली ड्रेस में नजर आएंगे। इसमें इसमें दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर, दोनों चाचा और चेचरे भाई और अन्य रिश्तेदार होंगे।

बारात में दिखेगी बिहारी जी की झांकी
दीपक की बारात में बैंड भी ब्लैक कलर की ड्रेस में होगा। शादी के लिए अलग से ड्रेस तैयार की गई है। इसके अलावा दीपक की बारात में गुलाब बाड़ की जगह पीछे फूलों से सजी बिहारी जी की झांकी होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...