फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इसकी जानकारी आलिया भट्ट ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर इस बात का खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस तस्वीर में रणबीर के साथ आलिया अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रही हैं। लवबर्ड्स स्क्रीन पर देख रहे हैं, जहां दिल बना हुआ है। इसके साथ ही आलिया ने एक और तस्वीर साझा की है ,जिसमें एक शेर और एक शेरनी अपने शावक के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है।’
View this post on Instagram
आलिया के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी प्रतिक्रिया देते हुए रणबीर -आलिया को बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। वहीं अब जल्द ही दोनों अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।