बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर जो अपने बेहतरीन सॉन्ग के लिए जानी जाती हैं, इन दिनों खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। सिंगर लंदन में अपने एनआरआई बॉयफ्रेंड गौतम के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। कपल की ट्रेडिशनल शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर खूबसूरत ब्राइड को पीच कलर के हेवी लहंगे देखा जा सकता है। इस लहंगे के साथ उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस, मांगटीका और चूड़ियों के साथ पेयर किया। इस बीच, ग्रूम गौतम की बात करें तो वो, पगड़ी के साथ पेस्टल शेड की शेरवानी पहनकर बेहद हैंडसम लग रहे थे। हाल ही में कनिका ने अपने सोशल मीडिया पर मेहंदी से तस्वीरें शेयर की थी।
फ्रेंडस ने शेयर की पोस्ट
कनिका के इस खास दिन को उनके फ्रेंड और यादगार बनाते नजर आएं, म्यूजिकल जोड़ी मीट ब्रदर्स और मनमीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल न्यूली वेड कपल की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें मनमीत सिंह को कनिका और गौतम के साथ खड़े देखा जा सकता है, तीनों कैमरे के लिए एक साथ पोज देते हुए बेहद खुश लग रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आपका आगे का सफर भी आप दोनों की तरह खूबसूरत हो.. न्यूलीवेड @kanik4kapoor @gautamh@meetbrosofficial।”
View this post on Instagram
मेहदी की फोटोज हुई वायरल
कनिका ने इससे पहले अपनी मेहंदी सेरेमनी से कुच फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थी। इस खास मौके पर सिंगर ने फूलों से बना नेकलेस और पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। बता दें कि, कनिका यह दूसरी शादी है, उनके तीन बच्चें, युवराज, अयाना और समारा हैं। 43 साल की सिंगर एक सिंगल मदर रही हैं, उनका बहुत पहले तलाक हो गया था।