Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आरआरबी परीक्षार्थियों के लिए चलेगी कानपुर सेंट्रल-काचीगुडा सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल

आरआरबी परीक्षार्थियों के लिए चलेगी कानपुर सेंट्रल-काचीगुडा सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल

कानपुर । रेल प्रशासन ने 16 जून (गुरुवार) को आयोजित होने वाली आरआरबी परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 04153 व 04154 कानपुर सेंट्रल-काचीगुडा आरआरबी परीक्षा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई दिक्कत न उठानी पड़ी। ये जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने शनिवार को दी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि आरआरबी परीक्षा को देखते हुए रेलवे विभाग ने छात्र व छात्राओं के सफर को आसान बनाने के लिए कानपुर सेंट्रल से काचीगुडा आरआरबी परीक्षा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।

दो दिन चलेगी आरआरबी परीक्षा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 04153 व 04154 परीक्षा विशेष ट्रेन दो दिन चलेगी। कानपुर सेंट्रल से गाड़ी संख्या 04153, 14 जून मंगलवार को चलेगी। वहीं, काचीगुडा से गाड़ी संख्या 04154, 16 जून गुरुवार को चलेगी। यह गाड़ी 22 कोच वाली होगी। इस गाड़ी में एसएलआर/डी-03, सामान्य श्रेणी-13, स्लीपर श्रेणी-03, एसी तृतीय श्रेणी-02, एसी द्वितीय श्रेणी-01 कोच की व्यवस्था रहेंगी।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...