Breaking News

आबकारी गाजियाबाद व मेरठ की टीमों की छापेमारी में 250 लीटर शराब बरामद, इस तरह चल रहा था नशे का खेल

गाजियाबाद, (हि.स.)। आबकारी टीम गाजियाबाद एवं प्रवर्तन टीम मेरठ ने रविवार को संयुक्त रूप से लोनी खादर इलाके में छापेमारी कर 250 लीटर कच्ची शराब व 2000 लीटर लहन बरामद की है। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ प्रवर्तन दल व गाजियाबाद अबकारी विभाग की टीम संयुक्त रूप से थाना टीला मोड़ एवं लोनी अंतर्गत जावली का कोठरा, महमूदपुर, शमशेरपुर, सीती, रिसतल आदि हिंडन खादर क्षेत्र पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लगभग 260 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 2000 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 06 अभियोग पंजीकृत किये गये।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …