Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आज की बड़ी खबर : यूपी में 11 IPS और 5 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया…

आज की बड़ी खबर : यूपी में 11 IPS और 5 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया…

रविवार को उत्तर प्रदेश शासन ने 11 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। विभाग के द्वारा किए गए ट्रांसफर में 5 सीनियर अफसरों समेत 11 अधिकारी शामिल हैं। कन्नौज के SP राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। उनकी जगह कुंवर अनुपम सिंह को नया एसपी बनाया गया है।

प्रतिबंधित मांस मिलने के मामले में हटाए गए एसपी-डीएम कन्नौज

कन्नौज में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद हुए बवाल के मामले में एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव और डीएम राकेश मिश्रा को हटा दिया गया है। शुभ्रांत शुक्ला को कन्नौज का नया डीएम बनाया गया है। शनिवार को कन्नौज में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद जमकर बवाल हुआ। पुलिस की लापरवाही की वजह से घटना हिंसक हो गई।

पढ़िए कौन कहां गया

  • DG बीके मौर्या का डीजी लाजॉस्टिक उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में ट्रांसफर किया गया है।
  • ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ को केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर ADG यातायात सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • IG से ADG प्रमोट हुए मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ से ADG तकनीकी सेवा की शाखा में ही तैनात कर दिया गया है।
  • IG से ADG प्रमोट हुए भजनी राम मीणा को पीएससी पूर्वी जोन प्रयागराज से एडीजी रोल एंड मैनुएल्स उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • SP पीटीसी सीतापुर में तैनात शफीक अहमद को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है।
  • PTC जालौन के एसपी राधे मोहन भारद्वाज को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा में तैनात किया गया है।
  • हिमांशु कुमार सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से 23वीं सेनानायक वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात किए गए हैं।
  • मुरादाबाद तहसील वाहिनी पीएसी में तैनात शालिनी को 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में भेजा गया है।

एडीजी सतीश माथुर को अतिरिक्त प्रभार
गृह विभाग ने एडीजी सतीश कुमार माथुर को रूल्स एंड मैनुएल्स उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ एडीजी मानवाधिकार उत्तर प्रदेश लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार और मानवाधिकार उत्तर प्रदेश लखनऊ का मूल प्रभार भी सौंपा गया है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...