Breaking News
Home / धर्म / आज इन 3 राशियों पर बजरंग बली है मेहरबान, पढ़िए 26 जुलाई राशिफल

आज इन 3 राशियों पर बजरंग बली है मेहरबान, पढ़िए 26 जुलाई राशिफल

मेष- आज आप बचत के पैसे सही दंग से निवेश करने की योजना के बारे में विचार करेंगे, ऐसी संभावना गणेशजी देखते हैं । व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी उत्तम बौद्धिक प्रतिभा आपको बहुत बड़ी सफलता दिलाएगी । शाम को आप किसी पुराने मित्र को याद करके उससे पत्र या इमेल द्वारा संपर्क करने का प्रयास करेंगे । आप निकटस्थ मित्र या प्रिय व्यक्ति के साथ बातचीत करने के बाद आनंद में समय व्यतीत कर सकेंगे ।

वृषभ – प्रतिकूल परिस्थितियों का मुकाबला करने का सामर्थ्य आप खोएँगे, जिससे कठिन कार्य हाथ में न लेने की गणेशजी की सलाह है । आज सभी कार्यों में अपना पासा कमजोर पड़ते हुए देखकर आपको पूरे दिन कोई भी कामकाज किये बिना निष्क्रिय बैठे रहने की इच्छा होगी । गणेशजी निराशा को दूर कर आशावादी बनने की सलाह देते हैं ।

मिथुन- आपके आसपास घटनेवाली घटनाओं के प्रति आप अधिक ध्यान देंगे और उनका बहुत आसानी से आप पर प्रभाव पड़ेगा । आपके आसपास के व्यक्तियों की आत्मीयता आपको आस्वस्थ बनाएँगे। आज आपको शांतिपूर्वक घर रहकर पारिवारिक सदस्यों के साथ समय बिताने की इच्छा होगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं ।

कर्क- आज आपको घर में नये-नये व्यंजनों पर हाथ अजमाने का मन होगा । पारिवारिक सदस्य उसका लाभ लेकर आनंद का अनुभव करेंगे । मनपसंद प्रवृ्त्ति में घुले-मिले रहना आपको पसंद आएगा मेहमानों के आगमन से घर में उत्साह का माहौल रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं ।

सिंह – घर-परिवार के बारे में अधिक विचार करेंगे । गृह-सजावट करने की योजना बनाएँगे । पुराने फर्निचर की जगह नए फर्निचर लाएँगे अथवा वर्तमान गृह-सजावट में कुछ परिवर्तन करेंगे । पारिवारिक सदस्यों और मित्रों के साथ आनंद में समय बिताएँगे ।

कन्या- कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यशक्ति की खूब प्रशंसा होगी और आपको प्रतिष्ठा दिलाएँगी। आप अपने उत्तम प्रयासों द्वारा कार्य करेंगे। परंतु आपका मूड बारंबार बदलने के कारण आपका पूरा होने की स्थिति में आया हुआ काम बिगड़ जाएगा। गणेशजी मिजाज काबू में रहने के लिए कहते हैं।

तुला- शिथिलता एवं अधिक कार्यभार के कारण मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा। निर्धारित समय में आप अपना कार्य पूर्ण कर पाएँगे। अपने स्वास्थ का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य के लिए हानिकर भोजन न लें। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है। परंतु मध्याहन के बाद दूर स्थित स्नेही सम्बंधियों के समाचार मिलने से आप का आनंद दूना हो जाएगा। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए भी आज के दिन उत्साह रहेगा। विदेश जाने के अनुकूल परिस्थिति का निर्माण होगा। व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है।

 

वृश्चिक- गणेशजी कहते हैं कि आप काम में सफलता प्राप्त करेंगे, आर्थिक लाभ और भाग्य वृद्धि होने की संभावना है। सहोदरों के साथ पारिवारिक मामलों पर चर्चा करेंगे औऱ घरेलू योजनाएँ बना सकेंगे। शारीरिक, मानसिक स्फूर्ति और आनंद का अनुभव होगा। आध्यात्मिक विषय और गूढ़ विद्याओं में आप रुचि रखेंगे, प्रवास की भी संभावना है।

धनु – आज आप जनसमुदाय में हिलने-मिलने की अपेक्षा अकेला रहना पसंद करेंगे । फिर भी संबंध के महत्त्व को ध्यान मेंलेकर निकटस्थ स्वजनों को मिलना तथा उनके साथ बाहर जाना पसंद करेंगे ।
मकर- गणेशजी कहते हैं कि आपका आज का दिन शुभ रहेगा । आकस्मिक लाभ होने से आपको आश्चर्य हो सकता है । आपको थोड़े परिश्रम में भी बहुत अधिक यश प्रतिष्ठा मिल सकती है । गणेशजी चेतावनी देते हुए बताते हैं कि परिस्थिति अनुकूल हो तब आपको अधिक लापरवाह और आलसी नहीं बन जाना चाहिए।

कुंभ – विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन अच्छा है ऐसा गणेशजी कहते हैं। पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा। मनोबल भी आप का दृढ़ रहेगा। इसलिए कार्यसफलता में कोई बाधा नहीं आएगी। फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण बाहरी खान-पान संभव हो तो टालिएगा। पठन-लेखन के क्षेत्र में आप की अभिरुची बढेगी। धन संबंधित व्यवस्थित आयोजन कर पाएंगे।

मीन- आज का दिन अत्यंत अनुकूल होने से आप खूब जोश एवं उत्साह में होंगे । गणेशजी की कृपा से ऑफिस में भी आपके कार्य में सुधार होंगे । कलाकारों को भव्य सफलता मिलेगी, ऐसा निर्देश है। ऑफिस में आप निश्चित निर्णय के संबंध में उलझन अनुभव करेंगे, परंतु गणेशजी को विश्वास है कि आप उसमें से मार्ग निकाल सकेंगे ।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...