Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आज आएगा ICSE बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट : बोर्ड ने जारी किया हेल्प डेस्क मेल और नंबर; ऐसे करें चेक

आज आएगा ICSE बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट : बोर्ड ने जारी किया हेल्प डेस्क मेल और नंबर; ऐसे करें चेक

ICSE के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर है। CISCE यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट रविवार को जारी होगा। बोर्ड की तरफ से बताया गया कि शाम 5 बजे रिजल्ट ऑनलाइन डिक्लेयर कर दिया जाएगा।

बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा 9248082883 पर भी SMS कर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे चेक करे रिजल्ट

सबसे पहले www.cisce.org पर जाएं।

ICSE Class 10 Result, 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियों से लॉगिन करना होगा।

पूरा डिटेल भरने के बाद सब्मिट का बटन दबाना होगा।

उसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।

मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ICSE 1234567 (7 अंकों की यूनीक आईडी) टाइप करके 09248082883 पर भेजें।

स्टूडेंट्स को उनका रिजल्ट और हर विषय के नंबर SMS से मिल जाएंगे।

पिछले साल बिना एग्जाम हुए जारी हुआ था रिजल्ट

कोरोना के चलते CISCE ने 2021-22 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम दो चरणों सेमेस्टर-1 और सेमेस्टर-2 में कराया था। सेमेस्टर-1 नवंबर-दिसंबर, 2021 और सेमेस्टर- 2 अप्रैल-मई, 2022 में हुआ था। बोर्ड ने स्टूडेंट्स के रिजल्ट के लिए दोनों सेमेस्टर के नंबर को बराबर-बराबर (50:50) का वेटेज देने की घोषणा की है। यानी इस बार रिजल्ट दोनों सेमेस्टर के नंबर के टोटल के आधार पर घोषित किए जाएंगे।

बोर्ड ने जारी किया हेल्प डेस्क मेल और नंबर

ICSE बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर हेल्प डेस्क नंबर और मेल आईडी जारी की है।

मेल – [email protected]

नंबर – 18002032414

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...