Breaking News
Home / अपराध / आजमगढ़ : छापेमारी के 8 कैदियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, पढ़िए पूरी खबर

आजमगढ़ : छापेमारी के 8 कैदियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, पढ़िए पूरी खबर

डीएम-एसपी की छापेमारी में मिली थी 12 मोबाइल, 98 पुड़िया अवैध गांजा, चार्जर, नकदी व अन्य प्रतिबंधित सामग्री

आजमगढ़। डीएम-एसपी द्वारा की गई छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से मिले मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के मद्देनजर प्रशासन ने दो अज्ञात सहित 8 बंदियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिन कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें राकेश राय, शेषधर यादव, मनीष सिंह, कमलेश, प्रकाश जायसवाल, अरविन्द यादव, बरामदशुदा मोबाइल फोन के प्रयोगकर्ता नाम पता अज्ञात व एक अज्ञात शामिल है।

बता दें कि कल मंगलवार को मण्डलीय कारागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम दोपहर एक बजे के बीच अचानक छापेमारी की। छापेमारी की यह कार्रवाई शाम 4.30 बजे तक चली। जिला प्रशासन की छापेमारी के दौरान जेल से 12 मोबाइल फोन, चार्जर और 98 पुड़िया गांजा सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई थी।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...