Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ में चुनावी खेल, भगवा ड्रेस में वोटर पर्ची बांट रही है बीएलओ

आजमगढ़ में चुनावी खेल, भगवा ड्रेस में वोटर पर्ची बांट रही है बीएलओ

आजमगढ़ में भगवा ड्रेस दिख रही बीएलओ आजमगढ़ के डीएवी कॉलेज में  भगवा वस्त्र पहनकर पर्ची दे रही थी बीएलओ बतादें कि ड्यूटी  पर लगाई गई बीएलओ द्वारा आचार संहिता का किया गया रहा उल्लंघन पूछने पर बीएलओ दे रही सफाई कहा, किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं वही मौके पर ड्यूटी कर रही है 6 वों बीएलओ ने बताया यह ड्रेस हमने 15 अगस्त 26 जनवरी के लिए तैयार किया था लेकिन आज गलती से हम लोगों ने यह ड्रेस एक साथ पहन लिया है। हमारी 2 साथी  ड्रेस को चेंज करने के लिए गई है और कुछ ही समय में हम लोग भी इस ड्रेस को बदल देंगे हम अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं क्योंकि हमारा किसी भी पार्टी से लेना देना नहीं हैं।
वहीं एसडीएम सदर ने कहा कि आज के दिन इस तरह का ड्रेस पहना गलत हैं आज के दिन भगवा वस्त्र पहनकर इन बीएलओ ने गलती की है उन लोगों को हमने निर्देश दिया है कि तत्काल कपड़े चेंज कर ड्यूटी करें ताकि चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...