सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है। जहां पर आए दिन कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है। कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिनसे लोगों का खूब मनोरंजन होता है। वहीं कुछ तस्वीरें इंसान को भावुक कर देती हैं। इसके अलावा इन दिनों कई ऐसी ट्रिकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कोई पहेली पूछी गई है, जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छे लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों जो तस्वीरें वायरल हो रही है और जो सवाल पूछा जा रहा है, उसका जवाब तस्वीर में ही मौजूद है। लेकिन यह तस्वीरें इतनी ट्रिकी हैं कि लोग इसका जवाब ढूंढने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। लोग तस्वीरों को घंटे घूरते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें सही जवाब नहीं मिल पाता है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जल्दीबाजी में या तो गलत जवाब दे देते हैं या फिर उन्हें समझ ही नहीं आ पाता है कि आखिर इसका जवाब क्या होगा? आज हम कुछ ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। यह तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है।
इस मैथ्स के सवाल से चकराया लोगों का सिर
दरअसल, आज हम आपको जो तस्वीर दिखा रहे हैं यह एक फेसबुक पेज पर साझा किया गया है। इस तस्वीर के माध्यम से सोशल मीडिया पर मैथ्स का एक ऐसा सवाल पूछा गया है, जिसको हल करने के लिए इंटरनेट यूजर्स खूब दिमाग लगा रहे हैं। सभी लोग अपने अपने तरीके को अपनाकर इस सवाल को हल करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना तरीका सबसे बेहतर और आसान बताते हुए सवाल को सॉल्व करने की बात कह रहे हैं। दरअसल, यह तस्वीर टोनी पेज (Tony’s Page) नाम के एक यूजर फेसबुक पर शेयर किया है। फेसबुक पर एक सवाल पूछा गया है जिसे लेकर इंटरनेट पर यूजर्स खूब दिमाग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
आखिर सबसे पहले किस गिलास में भरेगा पानी?
जैसा कि आप सभी लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देख सकते हैं। आपको तस्वीर में नजर आ रहा है कि नल से पानी निकलने वाला होता है। इस तस्वीर के माध्यम से लोगों से यह सवाल पूछा गया है कि आखिर सबसे पहले किस गिलास में पानी भरेगा? क्योंकि गिलास या तो एक दूसरे से अटैच हैं, या फिर कुछ ब्लॉक हो रखे हैं।
अगर आप इस सवाल का सही जवाब ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी निगाहें तेज करनी होगी और इस तस्वीर को गौर से देखना होगा। फिर जाकर आपको कहीं सही जवाब मिल पाएगा।
यहां जानिए सही जवाब
आप सभी लोगों ने यह तस्वीर देख ली। हो सकता है कि इस तस्वीर को देखकर आपका सिर चकरा भी गया होगा? अगर आप लोगों ने इस तस्वीर में पूछे गए सवाल का सही जवाब ढूंढ लिया है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं। लेकिन अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं, तो चलिए हम आपको इसका सही जवाब बता देते हैं।
आपको बता दें कि इस तस्वीर में सबसे पहले नंबर 3 का गिलास भरेगा, क्योंकि पानी की धारा तीन नंबर गिलास की तरफ पहले आएगी और तीन नंबर वाले गिलास से पानी ना तो 4 में जाएगा और ना ही 5 में जाएगा।