Breaking News
Home / Slider News / आईपीएल ऑक्शन : महंगे बिके अय्यर, केकेआर ने इतने करोड़ में खरीदा

आईपीएल ऑक्शन : महंगे बिके अय्यर, केकेआर ने इतने करोड़ में खरीदा

बेंगलुरु । दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते नजर आएंगे। अय्यर को केकेआर 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए अब तक नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। कोलकाता को एक कप्तान की जरूरत थी, जो उन्हें मिल गया।

अय्र ने 87 आईपीएल मैचों में 31.66 की औसत से 2375 रन बनाए हैं। अय्यर ने आईपीएल के अबतक 7 सीजन में हिस्सा लिया है जिनमें से 4 बार उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। अय्यर ने साल 2020 में 34 से ज्यादा की औसत से 519 रन ठोके। 2019 में उन्होंने 30.86 की औसत से 463 रन बनाए थे।
वहीं, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह अभी तक की नीलामी में सबसे महंगे बिके हैं। इससे पहले पंजाब ने धवन को भी खरीदा था। उन्हें पिछली बार 4.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर ने उन्हें पिछली बार 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
गौरतलब है कि नीलामी से ठीक पहले प्रक्रिया में बदलाव की गई है। आज कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर समय बचता है तो यह संख्या 106 से 116 तक जा सकती है। पहले 18 सेट यानि 161 खिलाड़ियों पर धीरे-धीरे बोली लगेगी। आज जितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, उसके बाद 161 खिलाड़ियों तक कल भी धीरे-धीरे बोली लगेगी। 161 के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों के लिए एक्सलरेटेड बिडिंग प्रोसेस अपनाया जाएगा। इसमें एक खिलाड़ी पर बोली के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा। इस बार के ऑक्शन की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स पर है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...