Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आईना : घातक घटना को दावत दे रहा खुला गटर

आईना : घातक घटना को दावत दे रहा खुला गटर

 

दरियाबाद बाराबंकी।नगर पंचायत दरियाबाद के दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर शराब ठेका के बगल में सड़क किनारे काफी बड़ा खुला गटर है जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए घातक है अगले हफ्ते पहारूपुर गांव की एक औरत अपने पति के साथ दरियाबाद से दवाई लेकर घर जा रही थी तभी गटर होने की वजह से महिला की ट्रक के नीचे आकर मृत्यु हो गई थी इससे पहले भी बहुत सी घटनाएं हुई हैं लेकिन अगले हफ्ते जो महिला के साथ हुआ वह बहुत ही निंदनीय घटना थी दरियाबाद के शासन प्रशासन की आंख पर पट्टी बंधी हुई उन्हें किसी भी घटना के बारे में कुछ पता नहीं रहता लगातार कुछ दिन पहले चैनलों व समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया था लेकिन अभी तक किसी ने खुले गटर के बारे में संज्ञान नहीं लिया प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर जल्द से जल्द गटर को बंद कराने का कष्ट करें ताकि कोई बड़ा हादसा और ना हो।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...