दरियाबाद बाराबंकी।नगर पंचायत दरियाबाद के दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर शराब ठेका के बगल में सड़क किनारे काफी बड़ा खुला गटर है जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए घातक है अगले हफ्ते पहारूपुर गांव की एक औरत अपने पति के साथ दरियाबाद से दवाई लेकर घर जा रही थी तभी गटर होने की वजह से महिला की ट्रक के नीचे आकर मृत्यु हो गई थी इससे पहले भी बहुत सी घटनाएं हुई हैं लेकिन अगले हफ्ते जो महिला के साथ हुआ वह बहुत ही निंदनीय घटना थी दरियाबाद के शासन प्रशासन की आंख पर पट्टी बंधी हुई उन्हें किसी भी घटना के बारे में कुछ पता नहीं रहता लगातार कुछ दिन पहले चैनलों व समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया था लेकिन अभी तक किसी ने खुले गटर के बारे में संज्ञान नहीं लिया प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर जल्द से जल्द गटर को बंद कराने का कष्ट करें ताकि कोई बड़ा हादसा और ना हो।