Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आईटी के निशाने पर कई बड़े पूंजीपति और राजनीतिक हस्तियां : जनराज्य पार्टी के 3 ठिकानों पर छापेमारी

आईटी के निशाने पर कई बड़े पूंजीपति और राजनीतिक हस्तियां : जनराज्य पार्टी के 3 ठिकानों पर छापेमारी

 
चुनाव में गलत रकम के इस्तेमाल होने की मिली जानकारी ।
कानपुर। ईडी के बाद अब इनकम टैक्स के निशाने पर भी पार्टी और नेता आ गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने शहर के तीन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। जिसमें जन राज्य पार्टी के और उसके नेताओं के घरों में आयकर की कार्यवाई जारी है।
हालांकि, विभाग की बड़ी कार्यवाही देश स्तर पर चल रही है, जिसमें अब कानपुर का नाम भी जुड़ गया है। इस कार्यवाही के पीछे चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बताई जा रही है। इनकम टैक्स टीम को चुनाव में गलत रकम के इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है। जन राज्य पार्टी के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की हैं। महानगर में जन राज्य पार्टी के दफ्तर के अलावा किदवई नगर के निवासी रवि शंकर यादव के आवास पर बताया जा रहा है। इसी पार्टी ने नेता काकादेव में रहने वाले अभिषेक कृष्णा के घर पर छापेमारी की गई है। इनकम टैक्स की टीम उन्हें और उनके पिता हरि राम सिंह यादव को लेकर सर्वोदय नगर स्थित कोऑपरेटिव बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गई। दोनों के बैंक खातों की जांच के साथ लाकर भी चेक किए हैं और फिर इनकम टैक्स की टीम लौटकर उनके घर आ गई है। बैंक अधिकारियों को भी घर पर बुलाया गया है। इसी पार्टी से जुड़े नेता मुन्नू कटियार का नाम भी सामने आ रहा है। इनके घर में भी इनकम टैक्स के अधिकारियों की पूछताछ के साथ कागजात खंगालें जा रहे है।
 
पिछले चुनाव में राजनीतिक गतिविधियों में काले धन के इस्तेमाल को इनकम टैक्स की कार्यवाही बताई जा रही है। देशभर में लगभग सौ 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा हैं। देश के अलग-अलग सात राज्यों में इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। जिनमें यूपी के अलावा पड़ोसी राज्य शामिल है। आईटी के निशाने पर कई बड़े पूंजीपति और राजनीतिक हस्तियां है।
– करोड़ो की रकम चंदे में मिली 
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जन राज्य पार्टी को साल 2020- 21 में 2 करोड़ 67 लाख 68 हज़ार 803 रुपए, साल 2019-20 में तीन करोड़ 33 लाख 11 हज़ार 740 रुपए जबकि साल 2018-19 में दो करोड़ 61 लाख 96 हज़ार 602 रुपये चंदे के रूप में मिला। इन चारों सालों में जन राज्य पार्टी को कुल 11 करोड़ 50 लाख 25 हज़ार 145 रुपये चंदे के रूप में पूरे देश से मिला।
चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई देश में 173 स्थानों पर चल रही है। दिल्ली स्थित आयकर विभाग का मुख्यालय द्वारा पूरी कार्रवाई का निर्देशन कर रही है।सभी जिले और राज्य की इकाई अपने अपने कार्रवाई करने में शामिल है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...