Breaking News

अयोध्या : निर्माणाधीन रामजन्मभूमि के कार्यों का ट्रस्ट अध्यक्ष ने किया अवलोकन

-निर्माणाधीन मन्दिर के कार्य की ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें

अयोध्या, 06 अगस्त (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष एवं मणि राम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने रविवार को निर्माणाधीन रामजन्मभूमि के कार्यों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव चम्पतराय, सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, गोपाल जी, सन्त जानकी दास, सन्त विश्राम दास, विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान महन्त नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर का निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है। ट्रस्ट अपने लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण कर लेगा। भगवान श्रमिकों को शक्ति दे ताकि वह अपने पवित्र लक्ष्य को पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व मंदिर निर्माण के हर पहलुओं पर ट्रस्ट का ध्यान केंद्रित है। समय समय पर हो रही बैठकों से इस कार्य को व्यापक गति प्राप्त हो रही है।

ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय ने रविवार को सोशल मीडिया पर मन्दिर निर्माण की ताजा तस्वीरों को जारी किया है। जिसमें मन्दिर की भव्यता दिखाई दे रही हैं।

Check Also

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों ने चौंकाया, भारत में अब भी इतने लाख टीबी मरीज !

नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत ने साल 2025 तक टीबी मुक्त देश का लक्ष्य रखा है उसके …