लखनऊ. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशासन एक और मौका देने जा रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद कॉलेज की बची हुई पॉलिटेक्निक की सीटों पर एडमिशन के लिए 19 से 25 नवंबर तक काउंसलिंग का आयोजन करेगा। इस संबंध में जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं। इच्छुक छात्र वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जाकर दाखिले के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए अब तक दस चरणों की काउंसलिंग का आयोजन किया जा चुका है। इसके बाद भी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लगभग एख लाख सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए परिषद 11वीं चरण की काउंसलिंग का आयोजन करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले गए हैं जिनके पास पर्याप्त मात्रा में सीटें हैं। दस राउंड की काउंसलिंग होने के बावजूद भी विद्यालयों की सीटें फुल नहीं हुई है। ऐसे में खाली सीटों पर भर्ती के लिए अब एक बार फिर से काउंसलिंग कराई जा रही है। प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि काउंसलिंग में वह विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था।