Breaking News

अभिषेक बच्चन करेंगे सियासत में एंट्री? सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा

लखनऊ (ईएमएस)। अ‎मिताभ बच्चन के बाद अब उनके बेटे अ‎मिताभ बच्चन भी राजनी‎ति में कदम रख रहे हैं। चर्चा है ‎कि वे सपा के ‎टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं। गौरतलब है ‎कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं किस सीट पर कौन सा कैंडिडेट फिट बैठ रहा है इसको लेकर भी सारे जातीय समीकरण को देखते हुए मंथन चल रहा है। इसी बीच चर्चाओं का बाजार भी गरम है। इस बार चुनाव में बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी राजनीति में कदम रखने कई लोग हैरान हैं। गौरतलब है ‎कि अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी मां जया बच्चन भी सपा से राज्यसभा सांसद हैं। हालांकि यह केवल सूत्रों पर आधा‎रित है, इसे पूरी तरह से पु‎ष्टि होनी बाकी है। अभिनेता अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से राजनीति में कदम रखेंगे। सूत्रों की माने तो अभिषेक बच्चन इलाहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर न ही सपा की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही बच्चन परिवार की ओर से किसी ने अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ बोला है लेकिन चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं।

हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव मुम्बई दौरे पर भी गए थे। इलाहाबाद से अभिषेक बच्चन के चुनाव पर लड़ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि उनकी मां जया बच्चन सपा से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका परिवार समाजवादी है और समाजवादी विचारधारा को मानने वाला है। ऐसे में अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेतृत्व को करना है। सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा और वो चुनाव अच्छा लड़ेंगे। उनके पिता अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि इलाहाबाद सीट पर मौजूदा समय में रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद है। रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी है। हेमवती नंदन को अभिनेता अमिताभ बच्चन चुनाव में मात दे चुके हैं।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …