Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / अब पैसे की टेंसन ख़त्म ! किसान करें औषधीय पौधे की खेती, कमाई होगी लाखों में

अब पैसे की टेंसन ख़त्म ! किसान करें औषधीय पौधे की खेती, कमाई होगी लाखों में

पैसा भला कौन नहीं कमाना चाहता, और किसानों की बात करे जो भी कसं खेतीबाड़ी का काम करते हैं. खेती से अच्छी कमाई हो यहीं उम्मीद लगाकर निरंतर मेहनत करते रहते हैं. ऐसे में किसान भाइयों को खेती के जरिये लाखों रुपये कमाने के लिए अब खेतीबाड़ी को अपडेट करने की जरुरत है यानि अब किसान भाइयों को औषधीय पौधे की खेती करनी चाहिए.

औषधीय पौधे की खेती के लिए जमीन

गाँव हो या शहर हो देखा गया है की बहुत से खेतिहर भूमि वाले लोग खेती करने योग्य भूमि होने के बाद भी खेतीबाड़ी का काम नहीं करते. कारण यह होता है की उनके पास अच्छी सरकारी नौकरियां या बिजनेस होते हैं. और ये लोग अपनी जमीन को अग्रीमेंट के साथ कांट्रेक्ट पर दे देते हैं.

ऐसे में जो भी किसान जिनके पास कम भूमि है. कांट्रेक्ट पर खेत लेकर औषधीय पौधे की खेती करके कम समय में लाखों रुपये कमा सकते हैं. देखा जाता है की आज कल बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ कांट्रेक्ट पर भूमि लेकर औषधीय पौधे की खेती करके अच्छा मुनाफा कम रहे हैं.

किन औषधीय पौधे की खेती करें

प्रकृति ने सभी प्रकार के औषधीय पौधों को कुछ अलग-अलग रूप और गुण दिए हैं. और इन सबकी अपनी एक अलग भूमिका होती है. सभी में औषधीय गुणों के साथ विभिन्न प्रकार के विटामिन और खनिज पाए जाते हैं. ऐसे में सहजन, तुलसी, एलोवेरा, शतावरी, सर्पगंधा, शतावरी, मुलहठी, स्टीविया, इसबगोल जैसे अनेक औषधीय पौधे की खेती किसान करके अपने आपको पहले से कहीं अधिक बेहतर बना सकते हैं. ये जितने भी औषधीय पौधे हैं, इनका उपयोग दवा और आयुर्वेद बनाने के काम आता है. और आप तो जानते ही हैं की आयुर्वेदिक दवा कितने महंगे बिकते हैं. यहीं कारण है की औषधीय पौधे की खेती अच्छी कमाई होती है.

औषधीय पौधे की संभावनाएं

बटे दें की जितने भी औषधीय पौधे की खेती की जाती है इनमे रोग लगने की 90% सम्भावना कम होती है. साथ ही इसमे पानी तो कम लगती ही है इसके अलावा इसमें देखभाल बहुत ही कम करनी पड़ती है. दुनिया में ऐसे बहुत से रोग हैं, जिनके उपचार के लिए औषधीय पौधे से बने दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है.

आमतौर पर देखा जाय तो डायबिटीज के मरीजों की जनसँख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. और इसके इलाज के लिए स्टीविया नमक पौधे के की डिमांड बड़ी तेजी से बढ़ी है. इसकी खेती भारत में ही नहीं बल्कि दुआसरे देशों में भी बड़े पैमाने पर की जाने लगी है. यही कारण है की औषधीय पौधों की खेती में असीम संभावनाएं शामिल हैं.

औषधीय पौधे क्यों लगायें

औषधि का मतलब ही होता है आयुर्वेद यानि एकदम शुद्ध. इन सबकी खेती में खाद और कीटनाशक का प्रयोग नहीं करना पड़ता है. हाँ जरुरत पड़ने पर ऑर्गेनिक खाद जैसे गोबर इत्यादि की खादों का इस्तेमाल खेतों में किया जाता है. कुछ औषधीय पौधे ऐसे होते हैं जिनमे पानी की बहुत कम आवश्यकता पड़ती है तो कुछ पौधे 3 से 5 साल तक पैदावार देते रहते हैं.

औषधीय पौधे के लिए शिक्षण

एक तरह से ये सभी मेडिसिनल पौधे हैं. ऐसे में इनकी खेती की शुरुआत करने के लिए यदि अच्छी ट्रेनिंग मिल जाए तो इनमे जो भी छोटी-छोटी खूबियाँ हैं जिनको ध्यान में रखना बहुत आवश्यक है. औषधीय पौधे की ट्रेंनिंग, लखनऊ सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट इन औषधीय पौधे की खेती के लिए ट्रेनिंग देती हैं.

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...