Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अब गर्भवती महिलाओं की भी होगी टीबी जांच, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

अब गर्भवती महिलाओं की भी होगी टीबी जांच, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

कानपुर । क्षय रोग (टीबी) को जड़ से समाप्त करने के लिए मुहिम तेज हो गई है। इस अभियान के तहत अब प्रसव पूर्व जांच के दौरान टीबी की भी जांच कराई जाएगी। इस सम्बंध में शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। मिशन निदेशक ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में हर साल लगभग आठ हजार गर्भवती में टीबी के लक्षण पाए जाते हैं। ऐसे में मां व शिशु के स्वास्थ्य और जीवन पर संकट आ जाता है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. एपी मिश्रा ने बताया कि सभी चिकित्सा प्रभारियों को गर्भवती की एएनसी जांच के दौरान ही टीबी की जांच करवाने के निर्देश दिये हैं। घर-घर जाकर गर्भवती की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य केंद्र तक लाने की जिम्मा आशा कार्यकर्ती को सौंपा गया है।

जांच के बाद टीबी की पुष्टि होने पर डाक्टर की सलाह पर गर्भवती का उपचार किया जाएगा। उनका कहना है कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं में टीबी की सम्भावना रहती है। बीमारी के बारे में पता न चलने के कारण प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की जान को खतरा रहता है। गर्भवती महिलाओं की टीबी जांच कराने के लिए कहा है। टीबी की पुष्टि होने पर उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार के दौरान हर माह 500 रुपये दिए जाएंगे।

जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना ने बताया कि जनपद में वर्ष 2022 में 8827 टीबी मरीज पंजीकृत हैं, जिसमें 4436 महिलाएं हैं।

यह होगा फायदा

उच्च जोखिम वाली गर्भवती को अधिक जोखिम रहता है। टीबी का नहीं पता चलने पर स्थिति बिगड़ जाती है। महिला का वजन तेजी से कम होता है और कमजोरी आती है। ऐसे में यदि टीबी का समय से पता चल जाएगा तो उपचार हो सकेगा। इससे मातृ-शिशु मृत्यु दर में भी सुधार आएगा। डॉक्टर सुरक्षित प्रसव करा सकेंगे।

संक्रमण का खतरा

गर्भधारण के दिनों में महिला को संक्रमण का खतरा रहता है। तेजी से महिलाएं संक्रमण की चपेट में आती हैं। ऐसे में यदि गर्भवती टीबी मरीज के सम्पर्क में आती है तो वे उसकी चपेट में जल्दी आ जाती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक गर्भवती होने के दौरान महिला की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...