Breaking News

अब आलू व्यापारी के दामन पर अगवा कर दुष्कर्म का दाग, तहरीर देने को थाने के इर्द गिर्द मंडराती रही पीड़िता

बिल्हौर, कानपुर। कभी किसानों से फसल खरीद कर लंबी बकायेदारी की चपेट से चर्चाओं में आए आलू व्यापारी का दामन एक नई तोहमत से दागदार हुआ। इस बार रिश्तेदार महिला ने जेवर हड़पने समेत अगवा कर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए। थानेदार की गैर मौजूदगी के चलते तहरीर लिए पीड़िता थाने के इर्द–गिर्द मंडराती नजर आई।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर करीमपुर समेत आसपास गांव के किसानों ने बीते दिनों कन्नौज के कपूरापुर निवासी आलू व्यापारी पर लाखों की बकायेदारी को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत की। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने उठाया तो उसने मोहलत लेकर विदा ले ली। वहीं, बुधवार को आरोपी की रिश्तेदार महिला ने उस पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी। तहरीर के मुताबिक बकायेदारी का भुगतान करने के वास्ते आरोपी ने महिला से कुछ समय में वापिस करने की शर्त पर तकरीबन साढ़े तीन लाख के जेवर ले लिए।

काफी समय तक जेवर मांगने पर वह टालता रहा। आरोप है कि बीते 05 जून को आरोपी ने फोन कॉल पर महिला को जेवर देने का लालच देकर गांव के बाहर खेत पर बुलाया और उसे दो अनजान साथियों की मदद से कार से अगवा कर कन्नौज लिए गया। इस दौरान आरोपी ने बंधक बना महिला को प्रताड़ित कर कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया। इधर, पति की शिकायत पर पुलिस से दबाव बढ़ता देख 11 जून को आरोपी ने महिला को धमकाकर घर वालों के हवाले कर दिया। महिला के मुताबिक डर के साए में वह शिकायत करने से घबराती रही। हालांकि आपबीती बताने पर परिजनों से सहयोग पाकर वह रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची है। शाम को थानेदार की गैर मौजूदगी के चलते महिला थाने के इर्द गिर्द भटकती अपने आंसू पोंछती नजर आई।

Check Also

कानपुर में मौसम बच्ची से हैवानियत …दरिंदा घर से उठाकर गांव के किनारे बगीचे में ले जाकर…

साढ़ में पड़ोसी युवक बगीचे में ले गया, धमकी देकर भागा; पुलिस तलाश में जुटी …