अनपरा। अनपरा बाजार निवासी अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान को फोन पर गाली गलौज देना पड़ा महंगा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी के खोजबीन में जुट गई है। अनपरा कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि मनबढ़ आशीष मिश्रा उर्फ बागी का देर शाम होते ही किसी भी संभ्रांत व्यक्ति को मोबाइल फोन पर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देना आम बात हो गई है ।
बीते दो जुलाई को अनपरा बाजार निवासी नितेश सिंह चौहान को आशीष मिश्रा ने अपने मोबाइल जिसका नम्बर 9415488076 से फोन कर गाली -गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित भयभीत है थाना में सूचना दी है जिस पर अनपरा पुलिस ने गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये धारा 504,506 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी आशीष मिश्रा की खोजबीन शुरू कर दी है।