Breaking News

अतीक के बेटों ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी, 12 जुलाई को होगी सुनवाई

प्रयागराज (हि.स.)। माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर और अली की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जेल में सुरक्षा की मांग की गई है।

कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में याची अधिवक्ता से दो सप्ताह में पूरक शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है तथा इस याचिका पर 12 जुलाई को सुनवाई करने का निर्देश दिया है।

याचिका में जेल से वारंट तामील कराने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई है। याचिका में सुरक्षा कारणों से अली की जेल बदलने की भी मांग की गई। अतीक के दोनों बेटों में उमर लखनऊ और अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने दोनों को उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी बनाया है। यह आदेश जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने पारित किया है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …