Breaking News

अग्निवीर : फतेहगढ़ में 20 जुलाई से होगी सेना भर्ती रैली, एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट

20 जुलाई को फर्रुखाबाद और 21 को दौड़ लगाएंगे बरेली के युवा

28 जुलाई को टेक्निकल क्लर्क और स्टोर कीपर की होगी भर्ती

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर युवाओं को रोजगार देने के लिए सेना भर्ती शुरू

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवाओं को रोजगार के साथ देश सेवा करने का मौका देने के लिए सेना में अग्नि वीरों की भर्ती शुरू हो गई है। अग्निवीर भर्ती रैली 20 जुलाई से फतेहगढ़ छावनी से शुरू होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ स्टेशन कमांडेंट फतेहगढ़ छावनी की ओर से भर्ती रैली को लेकर सभी युवाओं को सूचित कर दिया गया है। पहले दिन 20 जुलाई को फर्रुखाबाद और 21 जुलाई को बरेली के युवा सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाएंगे। 22 जुलाई को हरदोई, 23 को बदायूं, 24 को संभल, 25 को पीलीभीत और सीतापुर 26 को शाहजहांपुर और बहराइच, 27 जुलाई को लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर के युवाओं की भर्ती रैली आयोजित की गई है।

10 हजार उम्मीदवारों की भर्ती के लिए भर्ती भेजे गए प्रवेश पत्र

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए 10 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल शाहजहांपुर और श्रावस्ती के युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें दूसरे चरण के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। फतेहगढ़ में होने वाली भर्ती रैली में भाग लेने के पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दर्ज तारीख और समय के हिसाब से स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम पर इकट्ठे होंगे।

28 और 29 को बरेली भर्ती बोर्ड कार्यालय के जिलों के युवाओं की होगी विशेष भर्ती

28 जुलाई को अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, 29 जुलाई को अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं एवं दसवीं सभी जिले जो भर्ती बोर्ड कार्यालय बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उन सभी जिलों के युवाओं की भर्ती की जाएगी। भर्ती में शामिल होने के लिए सभी युवा अपने साथ प्रवेश पत्र, शैक्षिक दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लाएं। एजेंट और दलालों के जाल में न फंसे।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …