Breaking News

अंदरूनी कलह दूर कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटी समाजवादी पार्टी, जानिए क्या बना प्लान

लखनऊ । समाजवादी पार्टी अब विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों में जुट गयी है। इसके लिए सबसे पहले उसका ध्यान कम वोटों से हुई जीत-हार पर है। ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर वहां अंदरूनी कलह को दूर करने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में हर विधानसभा का फीडबैक भी मंगाया गया है। वहां के अंदरनी कलह और उसके कारणों पर पार्टी पता लगा रही है, जिससे जल्द उसे निपटाकर कार्यकर्ताओं में एकजुटता का संदेश दिया जा सके।

पार्टी के एक प्रदेश स्तर के पदाधिकारी ने बताया कि मिल्कीपुर में हार के बाद पार्टी अब अंदरूनी कलह को दूर करने पर सबसे पहले काम करने जा रही है। पार्टी नेतृत्व को मानना है कि यदि कार्यकर्ताओं में जोश भरना है तो पहले अंदरूनी कलह दूर करना होगा। इसके साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत कर एक-एक बूथ की समीक्षा की जाएगी। ताकि हर बूथ के लिए अलग से रणनीति बनायी जा सके।

पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 29 विधानसभा सीटों पर 2000 से कम वोटों से हार-जीत हुई थी। इसमें 19 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं नौ पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। एक पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने चुनाव जीता था। समाजवादी पार्टी अपने नौ सीटों को बरकरार रखते हुए कम अंतर से भाजपा द्वारा जीती गयी 19 सीटों को अपने पाले में लाने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि जब भाजपा पांच साल तक चुनावी मोड में रहती है तो ऐसे में विपक्ष को भी अपनी सक्रियता उसी हिसाब से बढ़ानी होगी। समाजवादी पार्टी को जल्द ही अपनी हर कमेटी को मजबूत करना जरूरी है। अब प्रदेश में भाजपा और सपा ही प्रमुख पार्टियां रह गयी हैं। सपा ने यदि समय रहते चुनाव प्रबंधन को ठीक कर लिया तो वह चुनाव में बेहतर कर सकती है।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …