Breaking News

अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच शातिर गिरफ्तार

– चोरी की सात बाइक बरामद

फ़तेहपुर । शहर में ताबड़तोड़ हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए स्वाट टीम प्रयासरत थी। शनिवार को स्वाट टीम व राधानगर पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद कर पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।

एसओजी प्रथम टीम के प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व राधानगर प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुख़बिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के सथरियांव मोड़ के पास सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बाइकों में सवार बाइक चोर गिरोह के जनपदीय व अंतर्जनपदीय पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर किया है इस दौरान दो शातिर पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो की निशानदेही में चोरी की पांच अन्य बाइकें व एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम शिवम शर्मा पुत्र स्व० कृष्ण मुरारी शर्मा निवासी अस्ती कालोनी, प्रशांत शुक्ल पुत्र नीरज शुक्ल निवासी दोहतरा थाना चिल्ला जिला बाँदा हाल पता गंगा नगर कालोनी राधानगर, विकास गुप्ता उर्फ विक्की गुप्ता पुत्र सोमदेव निवासी बस्ती राधानगर थाना राधानगर, फारूक अली पुत्र शौकत अली निवासी अस्ती कालोनी ब्लॉक 7 राधानगर, रामानन्द लोधी पुत्र राजेन्द्र लोधी निवासी कासिमपुर बीबी हाट थाना सथरियांव व फरार साथियों के नाम रुक्सार अहमद पुत्र मो० सलीम निवासी डलमऊ कोतवाली रायबरेली हाल पता तुराब अली का पुरवा व सन्दीप उर्फ पिन्टू कोरी बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।  जबकि फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए व फरार अभियुक्त वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य व शातिर अपराधी हैं जो कि वाहनों को चोरी कर उन्हें औने पौने दामो में बेंच अपने महंगे शौक पूरे करते थे। अभियुक्त चोरी की गई बाइकों को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। इससे पहले वह अपने नापाक इरादों में कामयाब होते पुलिस ने उन्हे रँगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के खिलाफ सदर कोतवाली समेत स्थानीय थाने में आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। बाइक चोर गिरोह के भंडाफोड़ व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विषय मे एएसपी विजयशंकर मिश्र ने पुलिस लाइन परिसर के मीटिंग हाल में प्रेस वार्ता की।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …