Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / Weather Update : UP के इन 55 जिलों में बारिश का अलर्ट, लखनऊ में रातभर बरसात, 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

Weather Update : UP के इन 55 जिलों में बारिश का अलर्ट, लखनऊ में रातभर बरसात, 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी 55 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर में सुबह से बारिश हो रही है। कांवड़िए बारिश में भीगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इधर, लखनऊ में रातभर गरज-चमक के बरसात हुई है। आज सुबह भी बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

शुक्रवार की बात करें तो सबसे ज्यादा हरदोई में 71 मिलीमीटर बारिश हुई है। मुरादाबाद में एक जर्जर मकान की 15 फीट की दीवार ढह गई। बरेली, बुलंदशहर, मैनपुरी, मेरठ में भी औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं, गुरुवार को लखीमपुर के फूलबेहड़ इलाके में शारदा नदी में जलस्तर बढ़ने से गुरुवार को एक मकान ढह गया।

इन 7 जिलों में भारी का अलर्ट
जिन जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और संभल शामिल हैं।

इन 16 जिलों में झमाझम बारिश की आशंका

बदायूं, बागपत, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयारागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, शामली, सोनभद्र, सुल्तानपुर में झमाझम बारिश की संभावना है।

इन 32 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
आगरा, अलीगढ़, अमेठी, औरैया, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, रायबरेली, शाहजहांपुर, सोनभद्र, उन्नाव, वाराणसी में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।

भारी से भारी बारिश में 200 मिमी से ज्यादा बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश का अलर्ट का मतलब है कि 64 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। जबकि भारी से भारी बारिश के अलर्ट में 115.6 से 204 मिमी के बीच बरसात हो सकती है। एक्सट्रिमली हैवी रेन का मतलब होता है कि 204.4 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है।

12 जुलाई तक बारिश की संभावना
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय के मुताबिक, 12 जुलाई तक बारिश के आसार बने हैं। वहीं जुलाई में अभी तक अच्छी बारिश हुई है। वहीं ये बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है।

यूपी के टॉप बारिश वाले जिले इस प्रकार हैं

जिला बारिश
हरदोई 71 मिमी
मैनपुरी 59.7 मिमी
बरेली 41 मिमी
मेरठ 34.4 मिमी
बुलंदशहर 32 मिमी
मुरादाबाद 22 मिमी
कन्नौज 20 मिमी
बाराबंकी 18 मिमी

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...