Breaking News

Weather Update : देश के इस राज्य में आज तेज बरसात की संभावना, घर से निकलने दे पहले पढ़े ये खबर

कैथल, 18 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज आगामी कुछ घंटों में तेज बरसात के आसार हैं। इन जिलों और शहरों में तावडू, गुरुग्राम, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखीदादरी , बावल, रेवाडी , पटौदी , कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरगढ़ , फिरोजपुर झीरका, पुन्हाना, होडल, हथीन , नूह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, नांगल चौधरी , तोशाम, मातनहेल, बेरी, रोहतक, बवानीखेड़ा हांसी, हिसार, नारनौंद रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असध , कैथल, नरवाना, कलायत, अबाला, कालका, बराडा , जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़ और पंचकूला शामिल हैं।

यह जानकारी चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन खीचड़ ने दी। उन्होंने सुबह 6ः10 बजे इन स्थानों पर आगामी कुछ घंटों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। खीचड़ ने कहा है कि इन स्थानों पर तेज हवा चलेगी। बरसात होने के साथ आसमान पर बिजली भी कड़केगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …