Breaking News

Weather Update : इन 21 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, कल से एक्टिव होगा नया सिस्टम

भोपाल (हि.स.)। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 21 जिलों में गुरुवार को हैवी रेन यानी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। वहीं, शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से लगातार तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा।

गुरुवार को इंदौर संभाग में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और निवाड़ी में भी हैवी रेन का अलर्ट है। राजधानी भोपाल में भी गुरुवार को बारिश हो सकती है। नमी की वजह से बैरसिया, बैरागढ़, कोलार इलाके में कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। वहीं, सिटी में भी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान गरज-चमक की स्थिति भी देखने को मिलेगी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश, गुजरात के तट और ओडिशा के पास तीन जगह ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचलन जारी है। इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिससे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि गुरुवार को इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

Check Also

बारह हजार शंखध्वनियों से गूंजेगा महाकुम्भ, विश्व शांति के लिए जलेंगे 27 लाख दीप

महाकुम्भनगर । इस बार का महाकुम्भ वास्तव में कई मामलों में दिव्य और भव्य है। …