Breaking News
Home / खेल / Virat Kohli Networth: बल्ले से रन बरसाते कोहली कमाई में भी ‘विराट’… जानिए कितनी है नेटवर्थ

Virat Kohli Networth: बल्ले से रन बरसाते कोहली कमाई में भी ‘विराट’… जानिए कितनी है नेटवर्थ

नई दिल्ली (ईएमएस)। विराट कोहली मैदान में जिस प्रकार रन बनाने में आगे रहते हैं। उसी प्रकार वह कमाई के मामले में भी शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं। विराट की कुल आय हजार करोड रुपए से अधिक पहुंच गयी है। 35 साल के विराट कोहली ने वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद से उन्होंने एक दिवसीय, टेस्ट मैच और टी 20 में कई रिकार्ड बनाये हैं।

साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद वह भारतीय टीम के कप्तान बने थे। भारतीय टीम के लिए जब से विराट कोहली ने खेलना शुरू किया है तब से वह लगातार कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया जा रहे हैं। बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली को सालाना 7 करोड की राशि मिलती है। इसके अलावा एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख एक एकदिवसीय के लिए 6 लाख और एक टी 20 मैच खेलने के लिए तीन लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा वह विज्ञापनों में आने के साथ ह कई कंपनियों के ब्रांड से भी जुड़े हैं। इससे भी उनहें करोड़ों की कमाई होती है।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...