Breaking News

VIDEO : देवकीनंदन महाराज ने अनंत-राधिका को दिया वृन्दावन आने का न्यौता

 

– आशीर्वाद समारोह में पहुंचे देवकीनंदन महाराज, अंबानी पुत्रवधु को उपहार में दी रामायण

मथुरा (हि.स.)। अंबानी परिवार में विवाह कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम चरण में शुभ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। वृन्दावन से आमंत्रित देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने अनंत-राधिका अंबानी को उपहार में रामायण की प्रति भेंटकर, आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट के दौरान उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। शुभकामनाएं देते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा कि जिस तरह भारतीय संस्कृति और संस्कारों के अनुरूप संत-महात्माओं को सम्मान किया गया वह प्रशंसनीय है।

गौरतलब हो कि 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका का विवाह सम्पन्न हुआ। शनिवार को मुम्बई में भारतीय संस्कृति की थीम में सजाये गये जिओ सेन्टर में नव दम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान करने के लिये देश के प्रमुख सनातनी संतों एवं कथाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरि, देवकीनंदन ठाकुरजी तथा धर्म-अध्यात्म क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ने पहुंचकर नव दम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। नीता-मुकेश सहित अंबानी परिवार ने पूरे विधि-विधान से सभी की आगवानी कर स्वागत सत्कार किया।

प्रियाकान्तजु मंदिर संस्थापक के देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने नवदम्पत्ति को रामायण की प्रति भेंट कर वृन्दावन आने का न्यौता दिया जिसे अनंत-राधिका अंबानी ने स्वीकार करते हुए जल्द वृन्दावन दर्शन की बात कही। मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि आयोजन स्थल को काशी के मंदिरों की थीम पर सजाया गया था। ठाकुरजी के भजनों के बीच नवयुगल प्रत्येक धर्मगुरू से मिले और आशीर्वाद लिया। प्रारम्भ में अंबानी परिवार के पूर्वजों की शार्ट फिल्म दिखाकर उन्हें नमन किया। आयोजन में सभी विदेशी मेहमानों के लिये साड़ी और कुर्ता पायजामा की थीम रखी गयी थी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुये।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …