Breaking News

VIDEO : किंग कोहली ने रचा इतिहास, धाकड़ बल्लेबाजी से जड़ा 47वां शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया

नई दिल्ली: जारी Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए एक नहीं, बल्कि कई पॉजिटिव लेकर आया है. जहां, पारी की शुरुआत में दोनों ओपनरो ने रविवार को पाकिस्तानी बॉलरों की जमकर कुटाई की, तो एक दिन के ब्रेक बाद दोबारा शुरू हुए मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन शतक जड़े. जहां केएल के बल्ले से करीब दो साल बाद शतक निकला, तो विराट ने भी लंबे समय बाद अपने चाहने वालों की भूख को शांत करते हुए करियर का 46वां शतक जड़ा. और इसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर पूरी तरह फिदा हो गया, जो आप कमेंटों से देख सकते हैं.

कोहली के चाहने वाले बहुत ही खुश हैं

रचनात्मक कलाकार निकल आए हैं

Check Also

महाकुम्भ में त्रिवेणी तट पर बड़ा फैसला, काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट

महाकुम्भनगर । तीर्थराज प्रयाग में 144 वर्ष के बाद महाकुम्भ के शुभ संयोग पर लोककल्याण …