Breaking News

Video: कानपुर में बंदर की ‘शराब पार्टी’, बाइक से निकाली बोतल फिर…

कानपुर। दो अक्टूबर को शराब की दुकाने बंद रहेगी तो कुछ लोगों ने एंडवास में ही शराब की बोतले खरीद कर रख ली। पर बंदर को क्या पता कि खुलेआम गांधी जयंती पर शराब की बोतल नहीं निकाली जाती। ऐसा ही रोचक मामला पुलिस आयुक्त कार्यालय में हुआ जिसके बाद पूरे परिसर में इस मामले की चर्चा रही। पुलिस आॅफिस में सोमवार को बंदर की हरकत ने पुलिस कर्मी की पोल खोलकर रख दी। गांधी जयंती पर शराब की दुकानों पर बंदी होने के चलते एक पुलिस कर्मी ने शराब की दो बोतल पहले ही खरीद ली और पुलिस आॅफिस लेकर चला आया। उसकी बाइक की डिक्की में शराब की दोनों बोतल रखी हुई थी।

पुलिस आॅफिस कैंपस में बंदरों की धमाचौकड़ी के बीच एक बंदर ने बाइक की डिक्की शराब की बोतल निकाली और खोलने की कोशिश करने लगा। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बंदर को खदेड़ा और शराब की बोतलें उठाकर दोबारा डिक्की में रख दी। लेकिन इस घटनाक्रम से पुलिस कर्मी की हरकत सामने आ गई कि आॅफिस कैंपस में वह शराब की बोतले लेकर चला आया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने साथी की इस हरकत पर उसका मजाक भी उड़ाया। फिलहाल, बंदर की इस करतूत ने पुलिस कर्मी की पोल खोल दी और अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …