Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP Weather Update : आज से 20 जुलाई तक प्रदेश में होगी जोरदार बारिश, जानिए अपने जिलें का हाल

UP Weather Update : आज से 20 जुलाई तक प्रदेश में होगी जोरदार बारिश, जानिए अपने जिलें का हाल

उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के कारण उमस से राहत मिली है। पर अब यह बारिश लोगों के लिए मुश्किलें भी पैदा कर रही है। यूपी के कई शहरों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा।

आज यूं रहेगा देश भर में मौसम का हाल
अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. IMD ने आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में दो से तीन दिन तक बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
आज इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बारिश के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
यूपी में भी आने वाले 4 दिन जबरदस्त बारिश के आसार हैं। IMD Forecast के मुताबिक पूर्वी यूपी के कई जिलों में 20 जुलाई तक जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाकों में अगले 2 दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...