Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP Weather Report : पश्चिमी हवाओं से पारा पहुंचा 42 के पार, जानिए कब होगी बारिश

UP Weather Report : पश्चिमी हवाओं से पारा पहुंचा 42 के पार, जानिए कब होगी बारिश



— बारिश के नहीं है आसार, आसमान में बादलों की बनी रहेगी आवाजाही

कानपुर,  (हि.स.)। चक्रवाती हवाओं के बेअसर होने के बाद सक्रिय पश्चिमी हवाएं लोगों को झुलसाना शुरु कर दिया है और सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि बीच बीच में आसमान बादलों से घिरा लेकिन अधिक तापमान के साथ सापेक्षिक आर्द्रता कम होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने से लू का प्रकोप भी जबरदस्त रहा। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून आने से पहले बारिश की संभावना नहीं है और मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

कानपुर मण्डल में अप्रैल से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। जून का महीना शुरू होते ही गर्मी का तेवर और ज्यादा सख्त हो गया है। भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना बेहाल हो गया है। कानपुर की सड़कों पर दोपहर होते ही सन्नाटा सा पसरने लगा है। हालांकि, बिजनेस और नौकरी वालों को तो अपने काम से बाहर निकलना ही पड़ रहा है। लेकिन ज्यादातर लोग तपिश से बचने की पूरी कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। कानपुर में सोमवार की सुबह काफी गर्म रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि कानपुर मण्डल में अगले 48 घंटे में अभी अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है। तेज धूप और अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना अधिक हो गई है। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 50 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 38 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 8.4 किमी प्रति घंटा रही।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...