Breaking News

Seema Sachin Love Story : सीमा हैदर ने भारत की नागरिकता दिलाने की राष्ट्रपति से लगाई गुहार

नई दिल्ली,   (हि.स.)। पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन के प्यार में आई पाकिस्तान की सीमा हैदर ने भारत की नागरिकता दिलाने की गुहार लगाई है। सीमा हैदर ने वकील एपी सिंह के जरिये राष्ट्रपति को अर्जी दाखिल कर भारत की नागरिकता देने की मांग की है।

अर्जी में भारत की नागरिकता देने की मांग करते हुए कहा गया है कि भारत में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों को नागरिकता दी गई है। ऐसे में जब उसने हिन्दू धर्म की रीति रिवाज से शादी कर ली है और अब वह बुलंदशहर में रह रही है तो उसे भी भारत की नागरिकता दी जाए।

एपी सिंह के मुताबिक सीमा के ऊपर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई उसे आतंकवादी करार दे रहा है, कोई आईएसआई का एजेंट बता रहा है तो कोई घुसपैठिया कह रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वो अपने चार मासूम बच्चों के साथ हिन्दू धर्म अपनाने और सचिन के साथ नेपाल में हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के बाद भारत आई है। इसे मानवता और प्रेम के दृष्टिकोण से भी देखना चाहिए।

सीमा-सचिन की शादी की कई तस्वीरें भी याचिका में

याचिका के साथ सचिन और सीमा के कई फोटोग्राफ्स भी लगाए गए हैं, जिनमें सचिन और सीमा दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों में एक-दूसरे को माला पहनाते हुए दिख रहे हैं। सीमा के मुताबिक उसने सारी तस्वीरें एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत की थी। सीमा ने मीडिया को दिए बयान में यह भी बताया है कि उसकी शादी हो चुकी है और वह सचिन के साथ ही रहना चाहती है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …