Breaking News

Seema Haider Love Story : अपनी ही कहानी में फंस गई सीमा हैदर? पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

 
Seema Haider Love Story: सीमा हैदर सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों बहुत चर्चा में है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा से सीमा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सीमा हैदर को एटीएस के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं।
बड़ी बात यह है कि सीमा के घर के बाहर एटीएस के अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात थे। एटीएस जब सीमा हैदर को ले जा रही थी तो गली के अंदर मीडिया की एंट्री भी बैन कर दी गई। एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी मिली है कि एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा हैदर और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है। एटीएस के अधिकारी अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश करेंगे। एटीएस अब जल्द ही सीमा और सचिन के फिर से बयान दर्ज कर लिया है।
सीमा हैदर केस में है पाकिस्तानी सेना का जवान है सक्रिय
सीमा पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर अब नोएडा पुलिस भी और एटीएस भी सतर्क है। आपको बता दें कि एटीएस की टीम से पूछताछ के दौरान सीमा हैदर के पाकिस्तान सेना से संबंध होने की बात सामने आई है। जिसके बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है।
यूपी एटीएस से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है। यह भी चर्चा है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने एक साजिश के तहत सीमा को भारत भेजा हो। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल एटीएस सीमा हैदर से पूछताछ कर अन्य तथ्यों को एकत्र कर रही है।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …