Breaking News

Mausam Alert : बंगाल में ठंड के साथ बढ़ने लगा कोहरा, अभी-अभी आया मौसम का ताजा अपडेट

कोलकाता,  (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल ठंड की हल्की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस है, जबकि अधिकतम तापमान महज 29.5 डिग्री सेल्सियस पर है। इसकी वजह से शाम होते ही ठंड लग रही है और शाम ढलने के बाद से लेकर सुबह सूर्योदय से पहले तक कोहरा छा रहा है।

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, समेत राज्य के अन्य हिस्से में भी इसी तरह से तापमान में हल्की गिरावट की वजह से ठंड लग रही है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी तापमान में कमी दर्ज की गई है जिसकी वजह से हल्की ठंड लग रही है। इस हफ्ते के अंत में ठंड में और अधिक बढ़ोतरी होगी।

Check Also

महाकुम्भ में त्रिवेणी तट पर बड़ा फैसला, काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट

महाकुम्भनगर । तीर्थराज प्रयाग में 144 वर्ष के बाद महाकुम्भ के शुभ संयोग पर लोककल्याण …