Breaking News

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात चमकती रहती है ज्योति की रोशनी

प्रयागराज, । संगम की रेती पर परम सिद्धयोगी देवरहा बाबा का मचान के पास लगातार 18 वर्ष से राम नाम की अखंड ज्योति जल रही है। यह जानकारी रविवार को देवरहा बाबा आश्रम के श्री महन्त रामदास महाराज ने दी।

उन्होंने बताया कि इसकी देखभाल आश्रम के माध्यम से की जा रही है। आज भी परम सिद्धयोगी संत देवरहा बाबा के प्रति भक्तों का अटूट लगाव है। उनके नाम का उच्चारण होते ही अपने आप भक्ति की भावना जागृत हो जाती है। महाकुंभ पर्व 2025 के श्रीगणेश होने से पहले मेला क्षेत्र के साथ वहां संचालित हो रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। मेला क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर एवं अन्य लोग प्रसाद ले रहे हैं।

अखाड़ों के साथ साधु संतों के तंबू भी मेला क्षेत्र में तन गए हैं। संगम तट पर देवरहा बाबा तपोस्‍थली पर श्रीराम नाम की ज्‍योति कई वर्षों से जल रही हैं।भीषण ठंड, मूसलादार बारिश और तपती धूप भी अखंड ज्‍योति की लौ को बुझा नहीं पाई। प्रतिदिन हजारों लोग इस अखंड ज्‍योति का आते-जाते दर्शन करते हैं। हालांकि मेला प्रशासन का इसके प्रति भावनात्मक जुड़ाव ठीक नहीं है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …